संसाधन एवं विकास कक्षा 10 प्रश्न उत्तर- Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi

प्रिय स्टूडेंट इस लेख में Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi में जिसमे संसाधन क्या है. इस टॉपिक का पीडीऍफ़ भी मिल जाएंगी संसाधनो का वर्गीकरण, उत्पत्ति के आधार पर व विकास के स्तर के आधार पर सारे टॉपिक को पढने वाले है. इसके साथ संसाधनों का विकास, संसाधन नियोजन, भू-संसाधन व भारत में भू-संसाधन, भारत में भू-उपयोग प्रारूप और भूमि निम्नीकरण और संरक्षण उपाय इत्यादि के बारे में पढने वाले है.

संसाधन एवं विकास Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi में

क्रमांकविषय नाम- संसाधन एवं विकास
1संसाधन
2संसाधनों का वर्गीकरण
3उत्पत्ति के आधार पर
4समाप्यता के आधार पर
5स्वामित्व के आधार पर
6विकास के स्तर के आधार पर
7संसाधनों का विकास
8संसाधन नियोजन
9भू-संसाधन
10भारत में भू-संसाधन
11भारत में भू-उपयोग प्रारूप
12भूमि निम्नीकरण और संरक्षण उपाय
13मृदा-संसाधन
14मृदाओं का वर्गीकरण
15जलोढ़ मृदा
16काली मृदा
17लाल और पीली मृदा
18लैटराईट मृदा
19मरुस्थली मृदा
20कक्षा 10th हिन्दी मिडियम
21Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi
विषय नाम- संसाधन एवं विकास

संसाधन एवं विकास कक्षा 10 प्रश्न उत्तर

संसाधन किसे कहते है: जो हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने में प्रयोग की जा सकती है पर्यावरण में उपस्थित प्रत्येक वस्तु या कुछ ऐसे साधन जिनको प्रौद्योगिकी की सहायता से अपनी आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है वह संसाधन कहलाते है.
संसाधन के कुछ उदाहरण:- मिट्टी, वायु, पानी, स्कूल बैग, टीकिन इत्यादि है.
कुछ संसाधनों के लिए हमें किसी प्रोद्योगिकी की आवश्यकता नहीं पड़ती जैसे वायु, पानी, मृदा इत्यादि है.

संसाधनों का वर्गीकरण कक्षा 10th

वर्गीकरण Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi में संसाधनों को मुख्यतः दो भागो में बांटा गया है जो निम्नलिखित है.

  • प्राकृतिक संसाधन
  • उत्पत्ति के आधार पर
  • पुन: आपूर्ति के आधार
  • स्वामित्व के आधार
  • विकास के स्तर पर आधारित
  • विवरण के आधार पर

प्राकृतिक संसाधन

  • प्राकृतिक संसाधन:- यह वह प्राकृतिक संसाधन है जो प्रकृति से प्राप्त प्राप्त होने वाले वे संसाधन जो अधिक संसोधन के विना यानि की हम कह सकते है की बिना प्रयोग में लाए जाते हैं वह प्राकृतिक संसाधन कहलाते है.
    जैसे- बायु, नदी का जल, मृदा इत्यादि है.
  • मानव निर्मित संसाधन:- प्रकृति में उपस्थित वे सभी साधन जिन्हें मनुष्य अपने बुद्धि कौशल तथा प्रोद्योगिकी को सहायता संसाधन के रूप में परिवर्तित कर लेता है उसे ही मानवनिर्मित संसाधन कहलाते है. जैसे- कार, स्कूल बैग, फर्नीचर इत्यादि है.

उत्पत्ति के आधार पर

उत्पत्ति के आधार पर संसाधन को निम्न दो भागो में निम्न प्रकार में बांटा गया है.

  • जैव संसाधन:- जो संसाधन जैव मण्डल से मिलते हैं जैव संसाधन कहलाते हैं.
    जैसे मनुष्य, वनस्पति, पशुधन इत्यादि है.
  • अजैव संसाधन:- वे संसाधन जो निर्जीव पदार्थों यानि की हम कह सकते है की निजी वस्तुओं से मिलते हैं जो अजैब संसाधन कहलाते है. जैसे – मिट्टी, हवा, धातु, पत्थर इत्यादि है.

पुन: आपूर्ति के आधार

पुन: आपूर्ति के आधार पर संसाधन को कई निम्न दो भागो में बांटा गया है.

  • नवीकरणीय संसाधन:- वे संसाधन जिनकी पूति हमेशा होती रहेगी अर्थात् वे कभी नष्ट यानि की हम कह सकते है की कभी संमाप्त ख़त्म नहीं होंगे वे नवीकरणीय संसाधन कहलाते है. जैसे – सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत, इत्यादि है.
  • अनवीकरणीय संसाधन:- अनवीकरणीय संसाधन वे संसाधन है जिनकी निर्माण यानि हम कह सकते है की काम प्रक्रिया बहुत धीमी क है. जो इनकी माँग अधिक होने पर इनके समाप्त यानि की ख़त्म होने का संकट रहता है. उसे ही अनवीकरणीय संसाधन कहते है.
    जैसे- पेट्रोलियम, खनिज पदार्थ, इत्यादि है.

स्वामित्व के आधार

  • व्यक्तिगत संसाधन:- जो किसी खास व्यक्ति के अधिकार क्षेत्र में होता है वे संसाधन और जिनके बदले में वो सरकार को लगन भी चुकाते है. इसे ही व्यक्तिगत संसाधन कहते है. जैसे किसान की जमीन, घर इत्यादि है.
  • सामुदायिक संसाधन:- यह संसाधन यानि की हम कह सकते है जो किसी विशेष समूह या विशेष क्षेत्र के समुदाय का अधिकार होता है उसे ही सामुदायिक संसाधन कहते है. जैसे – चारागाह, पार्क, शमशान, इत्यादि है.
  • राष्ट्रीय संसाधन:- वे संसाधन होते है जो स्वामित्व के आधार पर यानि की तीसरा नाम है जो देश सरकार का अधिकार रहता है उसे ही राष्ट्रीय संसाधन कहते है. जैसे – सरकारी जमीन, सड़क, रेल, नहर इत्यादि है.

विकास के स्तर पर आधारित

  • गुप्त संसाधन:- प्यव तक किसी पदार्थ के गुण मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयोग ज्ञात न हो तब तक वह पदार्थ गुप्त संसाधन कहलाता है.
    जैसे में – पेट्रोलियम, इयादी है.
  • संभाव्य संसाधन:- जिन संसाधनों का ज्ञान होने पर भी तकनीक, या
    योजना के अभाव में अभी उपयोग नही हो पा रहा है. लेकिन भविष्य में उपयोग की संभावना है उसे ही संभाव्य संसाधन कहते है. जैसे- समुद्री जल इत्यादि है.

विवरण के आधार पर

विवरण के आधार पर Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi में संसाधन निम्न है.

  • सर्व सुलभ संसाधन:- संसाधन जो सभी जगहों पर उपलब्ध है. जैसे – वायु, इत्यादि है.
  • सामान्य सुलभ संसाधन:- जो संसाधन अधिकतर स्थानों पर उपलब्ध है. जैसे – कृषि योग्य भूमि, पीने योग्य जल -इत्यादि है.
  • विरल संसाधन:- बे संसाधन जो सीमित स्थानों पर उपलब्ध हैं.
  • एकल संसाधन:- वे संसाधन जो पूरी पृथ्वी पर 1या 2 जगहों पर उपलब्ध हो उसे ही एकल संसाधन कहते है. जैसे में- क्रोमोलाइट धातु सिर्फ ग्रीनलैण्ड में मिलती है.

जो की Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi में संसाधन कितने प्रकार के होते है. जैसा की आपको ऊपर वाले लेख में एक-एक टॉपिक को पढ़ चुके है. अगर आपके एग्जाम में Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi इस टॉपिक से पूछता है. संसाधन क्या है या संशाधनो के बारे में वर्गीकरण कीजिए तो आप ऊपर बताए गए टॉपिक को लिख सकते है. जो आपको पूरा अंक मिल सके.

इसे भी पढ़े:- औद्योगिक क्रांति के कारण और परिणाम

Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi Pdf Download

प्रिय स्टूडेंट कक्षा 10 भूगोल अध्याय 1 पीडीएफ डाउनलोड आप यहाँ से कर सकते है. जो आपके आने वाले एग्जाम के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न है. इस PDF में Class 10 Geography Chapter 1 से अति महत्वपूर्ण प्रश्न जैसे संसाधन के कितने प्रकार के होते है. संसाधनों का वर्गीकरण क्या-क्या है इस पीडीऍफ़ में सबसे आसान भाषा में बताया गया है. तो अभी इस पीडीऍफ़ को आप Download कर सकते है.

FAQ (Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi ) से सम्बन्धित कुछ सवालो का जवाब)

प्रिय स्टूडेंट इस लेख में आपको Class 10 Geography Chapter 1 से सम्बन्धित कुछ सवालों का जवाब देखने वाले है. जो आपके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछा गया है. आगर आपके मन में कोई Class 10 Geography से सम्बन्धित प्रश्न हो तो आप हमे कोमेंट के माध्यम से बता सकते है. तो चलिए इस प्रश्न का उत्तर देख लेते है.

भूगोल कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है?

भूगोल कक्षा 10th का पहला अध्याय का नाम है संसाधन व विकास. इस टॉपिक में संसाधन क्या है और संसाधनों का वर्गीकरण क्या-क्या है. विकास किसे कहते है व कितने प्रकार के होते है जो इस चेप्टर में दिया गया है.

संसाधनों का विकास क्या है कक्षा 10?

संसाधनों का विकास वह संसाधन है जो देश के हाथ में है. संसाधन कई अनेको प्रकार के होते है. जैसे में- स्वमित्व के आधार पर संसाधन व उत्पति के आधार पर संसाधन है. इसमें अनेको संसाधन आते है जो विकास के आधार पर व विवरण के आधार पर संसाधन है.

1 thought on “संसाधन एवं विकास कक्षा 10 प्रश्न उत्तर- Class 10 Geography Chapter 1 Notes In Hindi”

Leave a Comment